महिला सुरक्षा केवल कानून की परिधि तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में लगातार जन-जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहे है।
आज दिनांक 04.11.2025 को थाना सतपुली पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर ग्रीन पब्लिक स्कूल, सतपुली में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1930 (साइबर फ्रॉड), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपात सहायता) के बारे में बताने के साथ ही गया सभी को सतर्क और जागरूक रहने और अपने आस पास भी जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में, थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा भी महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के तहत क्षेत्र के विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामीण इलाकों में जाकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं को आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और “गौरा शक्ति ऐप” के उपयोग की जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सके। इस दौरान जन-जागरूकता पंपलेट वितरित कर हर नागरिक को सुरक्षित, सतर्क और जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।
