वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा जनपद में लगातार यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना सतपुली पुलिस द्वारा स्थानीय टैक्सी यूनियन सतपुली के सहयोग से सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों, स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को सुरक्षित वाहन संचालन, निर्धारित गति सीमा का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरलोडिंग एवं रैश ड्राइविंग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।
अंत में सभी वाहन चालकों एव आमजन से यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने, सतर्कता बरतने एवं स्वयं के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हुते प्रेरित किया गया।
