कोटद्वार नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी एवं यातायात बाधित होने की शिकायतों के मद्देनज़र, आज दिनांक 05.11.2025 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 26 फड़–फेरी, ठेली–रेहड़ी व दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹6000 का जुर्माना वसूल किया।
इसके साथ ही किरायेदार सत्यापन अभियान के अंतर्गत, किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 02 मकान मालिकों के विरुद्ध ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस द्वारा यह अभियान नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, अतिक्रमण पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु चलाया गया है।
