यूपी के जनपद बिजनौर में अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकरण कराने के लिए नियुक्त किये गये सलाहकार के शैक्षिक व चिकित्सीय प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। डिग्री फर्जी पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने थाना चांदपुर व नूरपुर थाने में आरोपित फर्जी चिकित्सक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। चांदपुर में नूरपुर मार्ग पर चिकित्सालय का संचालन करने वाले डॉ. संदीप चौधरी द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र खोलने के लिए पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था। वहीं, कस्बा नूरपुर में वरदान अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन करने के लिए अमरोहा जनपद के कस्बा धनौरा निवासी डॉ. आदित्य कुमार ने भी आवेदन ऑनलाइन कराया था। दोनों चिकित्सकों ने धामपुर निवासी चिकित्सक अनुराग झा पुत्र हरि कुमार झा को सलाहकार बताते हुए उनकी एमबीबीएस, एमडी डीएनबी की डिग्री व शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ ही चिकित्सक पंजीकरण प्रमाण पत्र दाखिल किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश मेडिकल कौंसिल लखनऊ की जांच में चिकित्सक का पंजीकरण फर्जी पाया गया। पंजीकरण फर्जी होने का पता लगते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक की एमबीबीएस व अन्य डिग्री की जांच के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर राजस्थान से जांच कराई गई तो चिकित्सक की डिग्री भी फर्जी निकली।
