
यूपी के बिजनौर जिले में बाढ़ से तीन तहसीलों के 37 गांव प्रभावित हुए हैं। तहसील चांदपुर में 12, तहसील सदर में 10 और तहसील धामपुर में 15 गांव शामिल हैं। कुल 2,836 परिवारों के 12,501 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तहसील बिजनौर के इटावा राहत शिविर में 42 लोगों को आश्रय मिला है। प्रशासन ने इटावा, रावली, ब्रह्मपुरी और चांदपुर के खानपुर खादर में राहत किचन स्थापित किए हैं। इन किचन से प्रभावित लोगों को ताजा भोजन दिया जा रहा है।