दिनांक 14.10.2025 को वादी श्री रमेश चंद्र जदली, निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि रात्रि लगभग 01 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की जाली काटकर अंदर प्रवेश किया गया तथा घर से एक सैमसंग मोबाइल फोन, ₹7000 नकद एवं उनकी स्कूटी (HR03L8094) चोरी कर ली गई।सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-256/25, धारा 305(A), 331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
उक्त चोरी की घटना का खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चंद्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच एवं सर्विलांस तकनीक के प्रयोग उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हिमांशु को अमरोहा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए 02 मोबाइल (सैमसंग एवं पोको कंपनी के) बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चोरी की स्कूटी की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे पिता जदली जी के यहां पिछले डेढ़ साल से मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे और वहीं एक कमरे में रहते थे। मुझे ऑनलाइन जुआ खेलने की लत है, जिसके चलते मैं लगभग ₹4,00,000 जुए में हार गया। रुपए की आवश्यकता होने पर मैंने जदली जी के घर से मोबाइल, नकदी और स्कूटी चोरी की। मोबाइल के माध्यम से उनके क्यूआर कोड से लगभग ₹20,000 स्कैन कर लिए। दिनांक 17/10/25 को दोबारा एक मोबाइल चुराकर अपने घर अमरोहा चला गया।”
*अभियुक्त का विवरण*
हिमांशु पुत्र धर्मपाल, निवासी-ग्राम शेरगढ़, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा (उ०प्र०)
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-256/25, धारा 305(A), 331(4) बी0एन0एस0
*बरामदगी विवरण*
1.सैमसंग कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
2.पोको कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
*पुलिस टीम*
1.उपनिरीक्षक श्री अनिल चौहान
2.उपनिरीक्षक जयपाल चौहान -प्रभारी CIU
3.उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा-प्रभारी साइबर सेल
4.मुख्य आरक्षी शशिकांत
5.आरक्षी हरीश
