बिजनौर जिले में एसपी अभिषेक झा ने शुक्रवार को तीन थाना प्रभारियों और चार सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसके तहत नगीना देहात थाने के कोतवाल संजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह शिवाला कला थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र पाल सिंह को नगीना देहात का कोतवाल बनाया गया है। साथ ही साइबर क्राइम और चांदपुर सीओ की पेशी में तैनात राजीव कुमार शर्मा को शिवाला कला थाने का कोतवाल नियुक्त किया गया है। चार क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। बिजनौर सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ को सीओ सिटी के पद से हटाकर सीओ कार्यालय यूपी 112 और यातायात का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। नवागत सहायक पुलिस अधीक्षक गौतम राय को सीओ सिटी के पद पर तैनात किया गया है।
अफजलगढ़ के सीओ राजेश सिंह सोलंकी को अफजलगढ़ से हटाकर क्षेत्राधिकारी अपराध, आंकिक, चुनाव और थाना एचटीयू बनाया गया है। क्षेत्राधिकार कार्यालय यूपी 112, चुनाव और जन शिकायत के आलोक सिंह को क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
