दिनांक 21.07.2025 को शिव प्रसाद नवानी, निवासी-चौबट्टाखाल द्वारा राजस्व पुलिस चौकी मगाड़ीगाड़ में एक शिकायत दर्ज कराई गयी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उस पर यतेन्द्र नवानी,निवासी-चौबट्टाखाल द्वारा धारदार हथियार (बसूली) से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण की विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस थाना सतपुली को हस्तांतरित की गई। विवेचना अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए साक्ष्यों का गहन संकलन किया गया। जांच में यह भी प्रकाश में आया है कि अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी गवाणी बाजार में एक व्यक्ति के पेट में चाकू घोंपने का मामला दर्ज हो चुका है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त यतेन्द्र नवानी, निवासी- चौबट्टाखाल को सतपुली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जिला कारागार पौड़ी भेजा गया है।
पुलिस टीम
1..उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
2.हेड कांस्टेबल संजय
