बिजनौर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। मंडावली पुलिस ने भाभी से दुष्कर्म के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।पीड़िता ने बताया कि उसका देवर मुरसलीन पुत्र अनवार लंबे समय से उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो मुरसलीन ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मारपीट की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुरसलीन और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने 6 अगस्त 2025 को गिरफ्तारी अभियान चलाकर आरोपी मुरसलीन को दबोच लिया।
