दीपावली पर्व को देखते हुए ट्रैफिक के प्रेशर को कम करने और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कोटद्वार पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर कोटद्वार संदीप तोमर द्वारा Blinkit और Zomato के सभी स्टाफ और डिलीवरी बॉयस को पुलिस वेरिफिकेशन कराने और ऑर्डर डिलीवर करते समय वाहन की स्पीड ज्यादा न रखने के निर्देश दिए गए। कहा कि अपने ऑर्डर जल्दी पहुंचाने के लिए तेज वाहन चलाने से सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाने से बचे। और ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार रखे।
