मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत राजखिल में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन ब्लॉक सभागार द्वारीखाल में किया गया। शिविर में 50 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 27 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को दिए।
गुरुवार को आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके द्वार पर ही मिल सके। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और किसी को भी अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जाकर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और अधिक से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें।
शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉलो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित करें। शिविर में 173 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। वहीं 510 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग कर विभागीय सेवाओं, योजनाओं एवं परामर्श का लाभ उठाया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह राणा, उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य, नोडल अधिकारी शिविर/अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम कोटद्वार आशीष मिश्रा, लोनिवि विवेक कुमार, खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
