*लक्ष्मणझूला में पुलिस ने होटल संचालकों व टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश।*
आगामी क्रिसमस व नववर्ष के आगमन पर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पर्यटकों आवाजाही अधिक संख्या में बढ जाती है जिसके दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा होटल/लॉज/धर्मशाला संचालकों तथा टैक्सी/ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आगंतुक का अनिवार्य पहचान सत्यापन किया जाए, बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहराने की अनुमति न दी जाए तथा प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से क्रियाशील रखें। डीजे/साउंड सिस्टम के संचालन हेतु पूर्व अनुमति लेकर निर्धारित समय एवं मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नो-पार्किंग क्षेत्रों में स्पष्ट बोर्ड लगाने को कहा गया। साथ ही टैक्सी यूनियन को सभी चालकों का पुलिस सत्यापन कराने, वाहनों के वैध दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पहचान पत्र अद्यतन रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
पौड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया कि निर्देशों की अवहेलना पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से आगामी क्रिसमस व नववर्ष का पर्व शांतिपूर्ण एवं कानून के दायरे में रहकर मनाने की अपील की गई।
