दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति हेमंत सोनी (उम्र 31 वर्ष) निवासी- कटवारिया सराय,नई दिल्ली का पांव फिसल जाने के कारण गंगा नदी में गिरने की सूचना थाना लक्ष्मणझूला को प्राप्त हुई।
सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम ने मैनुअल और राफ्ट की सहायता से लगातार लक्ष्मणझूला पुल से बैराज तक सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया। लापता व्यक्ति की तलाश हेतु थाना स्तर पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो गंगा नदी के विभिन्न हिस्सों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है।
