बिजनौर जिले में एक मां ने 32 साल के सगे बेटे की हत्या कर दी। आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने मां के साथ गंदी हरकत की थी। इससे आक्रोशित मां ने बेटे का गला दरांती से काट दिया, फिर चेहरे पर भी कई वार किए। वारदात के बाद उसने खुद ही शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया। कहा- दीवार फांदकर आए बदमाश ने बेटे की हत्या कर दी। मैं चीख सुनकर उठी तो आरोपी भाग गया।
बीते गुरुवार रात सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक की खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी थी। मां रो-रोकर बेसुध हो रही थी। उसने पुलिस को भी झूठी कहानी सुनाई। मगर पुलिस ने घर के बाहर लगे CCTV चेक किए, जिसमें कोई भी घर के अंदर जाता नहीं दिखा। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने युवक की मां से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। घटना बिजनौर के थाना मंडावली की है।
मां ने पुलिस पूछताछ में बताया- मेरे बेटे की शादी नहीं हुई थी। वह नशे का आदी था। नशे की हालत में घरवालों से अभद्रता और मारपीट करता था। कुछ समय पहले बेटे ने मेरे साथ गंदी हरकत की थी, लेकिन मैं लोकलज्जा के कारण चुप रही, हालांकि मन में घुटन महसूस कर रही थी। 7 अगस्त को पति खाना खाने के बाद घेरे में सोने चले गए। बड़ा बेटा और उसकी पत्नी भी अपने कमरे में सोने चले गए। रात 12 बजे छोटा बेटा नशे की हालत में आया। उसने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। लेकिन मैंने उसे धक्का दे दिया।
थोड़ी देर बाद बेटा सो गया। गुस्से में मैंने दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
