प्रदेश सरकार के जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत मंगलवार को विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत सैंधीखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। इस दौरान कुल 350 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया, 17 शिकायतें दर्ज की गयी, जबकि 150 लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया।
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस पहल से आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से न केवल योजनाओं का त्वरित लाभ दिया जा रहा है, बल्कि जनता की समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर ही किया जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास और संवाद मजबूत हो रहा है।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को तत्काल सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रणबीर सजवाण, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन बीरेंद्र भट्ट, तहसीलदार विद्यानंद सेमवाल, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
