उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव नाज़िश कलीम की अध्यक्षता में प्राविधिक स्वयंसेवकों एवं अधिकार मित्रों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में माह जनवरी 2026 के प्लान ऑफ एक्शन पर चर्चा करते हुए आगामी विधिक जागरुकता कार्यक्रमों एवं शिविरों के आयोजन, लक्षित वर्गों तक विधिक सेवाओं की पहुँच तथा प्राविधिक स्वयंसेवकों/अधिकार मित्रों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।
सचिव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता एवं विधिक जागरूकता अभियानों से जोड़ें। उन्होंने समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों तक विधिक सेवाओं की जानकारी पहुँचाने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाय, जिससे अधिकाधिक पात्र व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराड़ा, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेश बलूनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, पैनल अधिवक्ता कुसुम नेगी, सदस्य स्थायी लोक अदालत अतुल पोखरियाल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र उपस्थित रहे।
