वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में दिसम्बर माह(year 2025) की मासिक अपराध गोष्ठी ली,जिसमें—कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
गोष्ठी के दौरान बीते माह जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए अपराध प्रवृत्ति, गिरफ्तारी की प्रगति, यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन अभियान, बीट पुलिसिंग, लंबित जमानत व गैर-जमानती वारंटों की तामिली सहित प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा स्पष्ट किया गया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना, अपराधियों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
अपराध नियंत्रण हेतु चेकिंग, गश्त एवं सत्यापन अभियान को सशक्त बनाने के निर्देश
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चेकिंग, सघन गश्त एवं सत्यापन अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में दिन-रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन जांच करते हुए नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सत्यापन में लापरवाही पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ अभियानों की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्यालय स्तर से संचालित अभियानों की कार्यवाही पर संतोष, निरंतर और बेहतरीन कार्य के दिये निर्देश
मुख्यालय स्तर से संचालित विशेष अभियानों की समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियानों के अंतर्गत की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया। ऑपरेशन स्माइल, ईनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित मुख्यालय स्तर से संचालित अभियानों की प्रगति को संतोषजनक बताते हुए निर्देशित किया गया कि इन अभियानों को और अधिक प्रभावी एवं समन्वित रूप से संचालित किया जाए। साथ ही सभी अभियानों को पूर्ण संवेदनशीलता, गंभीरता एवं तत्परता के साथ संचालित करते हुए प्रत्येक प्रकरण की नियमित समीक्षा एवं सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
समस्त थाना प्रभारी थाना क्षेत्रों में मुख्य-मुख्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु चलाए विशेष अभियानः
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आगामी 07 दिवस का विशेष अभियान संचालित करें। इस अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थित बैंक, ज्वैलरी शॉप, प्रमुख दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। सत्यापन के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यशील स्थिति, रिकॉर्डिंग व्यवस्था, कैमरों की कवरेज क्षमता एवं बैकअप व्यवस्था की भी जांच की जाए तथा जिन प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हैं उनके स्वामियों को जागरूक कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया जाए।
लंबित विवेचनाओं एवं न्यायिक तामील पर विशेष जोर
समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गंभीर प्रकृति के अपराधों की विवेचनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लंबित वारंट एवं समन की तामिली में तेजी लाते हुए उन्हें शीघ्र निष्पादित किया जाए एवं वांछित एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही समय पर की जाए, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में आयोजित किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखते हुए उन्हें उद्देश्यपूर्ण, प्रभावी बनाया जाए। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा उन्मूलन, यातायात नियमों तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सरल एवं व्यावहारिक भाषा में प्रदान की जाए।
दिसम्बर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस कार्मिकों (उपनिरीक्षक विजय शैलानी, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल,उपनिरीक्षक रियाज अहमद,अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी, अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश, मुख्य आरक्षी प्रेम सिंह, मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार, मुख्य आरक्षी संदीप चौहान, मुख्य आरक्षी अमित नेगी, मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी हृदय भूषण, आरक्षी राजेश स्वामी, आरक्षी लोकेश गिरी, आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी सुरेश शाह, आरक्षी दिलदार सिंह) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती, अभियोजन अधिकारी श्री राजीव डोभाल सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
