
मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पानी उतर गया है। गंगा बैराज पुल में खराबी होने के चलते दोपहिया को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी है। परियोजना निदेशक की ओर से बिजनौर-मुजफ्फरनगर के डीएम-एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर हाईवे बंद कर दिया है। रूट डायवर्जन कर दिया गया है। वहीं चार दिन बाद भी ब्रिज एक्सपर्ट की टीम गंगा बैराज पुल का निरीक्षण करने नहीं पहुंची है। मंगलवार तक टीम गंगा पुल की खराबी की जांच करने आ सकती है।