राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक 30 अक्टूबर, 2025 को वाणिज्य विभागीय परिषद का गठन किया गया।
परिषद के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा उन्हें शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।
गठित परिषद में अध्यक्ष के रूप में श्रेया नेगी (एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर), उपाध्यक्ष के रूप में जिक्रा सैफी (एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर), सचिव के रूप में रामगोपाल सिंह (बी.कॉम पंचम सेमेस्टर), सहसचिव के रूप में हिमांशु (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) तथा कोषाध्यक्ष के रूप में रोहन राणा (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर) का चयन किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद मुदस्सिर (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर), प्रेरणा रौथन (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर), साक्षी नेगी (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) तथा अक्षिता भट्ट (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) को चुना गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर प्रीति रानी ने कहा कि विभागीय परिषद विद्यार्थियों को नेतृत्व, टीम वर्क और संगठनात्मक कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। इस परिषद के माध्यम से छात्र-छात्राएँ न केवल अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को निखारेंगे, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करेंगे।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की डॉ. ऋचा जैन, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल तथा डॉ. अंशिका बंसल उपस्थित रहे।
मताधिकार का प्रयोग वाणिज्य विभाग के समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
