उत्तराखंड के लोकपर्व इगास को आज कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया। जहां मालवीय उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन होने के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी इगास कार्यक्रम में ढोल दमाऊं की धुनों पर लोग पारंपरिक नृत्य के साथ भैलो खेलते नजर आए। इस कार्यक्रम के लिए पहाड़ के गांव से भैलो के लिए चीड़ के छाल और पारंपरिक वाद्य यंत्र मंगाए गए। जहां पकोड़े-स्वाले के साथ ही कई पारंपरिक व्यंजन भी बनाए गए। दीपावली के 11वें दिन लोकपर्व इगास यानी बूढ़ी दिवाली मनाने की परंपरा है। युवा पीढ़ी को पहाड़ की परंपरा और लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा आज ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, मेयर शैलेंद्र रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। वही पौड़ी में सांसद अनिल बलूनी इग़ास कार्यक्रम में शामिल हुए।
