श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद भर में पुलिस टीम द्वारा महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा ग्राम दिउली व चौकी नीलकंठ क्षेत्र ने स्थानीय महिलाओं/ बालिकाओं के मोबाइल में “गौरा शक्ति ऐप” डाउनलोड करवाया गया तथा उन्हें इस ऐप के माध्यम से घर बैठे महिला सुरक्षा, लीगल राइट्स, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, ट्रैफिक रूल्स व नशा मुक्ति जैसे विषयों की जानकारी दी गई।
साथ ही थाना रिखणीखाल व थाना लक्ष्मणझूला द्वारा अपने अपने थानो में आयोजित ग्राम प्रहरियों की मासिक गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रहरियों को साइबर सुरक्षा, महिला अपराधों से बचाव, मानव तस्करी, यातायात नियमों तथा नए कानून (BNS/BNSS) के संबंध में जानकारी दी गई। सभी ग्राम प्रहरियों से इन जागरूकता पंपलेट्स को पंचायत भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जनजागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।
