बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भारी बरसात के बीच जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने मालन नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित ग्राम कछियाना और मुअज्जमपुर तुलसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को पानी के प्रवाह मार्ग में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे हटाए जाएं ताकि पानी का प्रवाह बाधित न हो।
