उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव सरकथल में बीते रविवार को मोटर ठीक करने के लिए कुएं में उतरे दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पहले छत्रपाल नीचे उतरा तो कुंए में बनी जहरीली गैस से बेहोश हो गया और फिर एक-एक कर हिमांशु और कशिश उतरे तो वे दोनों भी बेहोश हो गये। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 27 वर्षीय छत्रपाल, 22 वर्षीय हिमांशु और 20 वर्षीय कशिश के रूप में हुई है। हिमांशु और कशिश सगे भाई थे। बताया गया है कि फसलों की सिंचाई के लिए नलकूप का मोटर चलाने गए थे। वह खराब हो रहा था। उसको दो युवक ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।
