
बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। तलाई रामलीला के रहने वाले 30 वर्षीय कमल की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। कमल स्थानीय मिल में मजदूरी करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कमल की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनकी एक छोटी बेटी परी है। मौत के कारण को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एक दुर्घटना थी। वहीं कुछ लोग इसे रक्षाबंधन पर घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आत्महत्या बता रहे हैं।