जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड थलीसैंण की न्याय पंचायत पैठाणी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता की समस्याएं सुनी गयी और त्वरित निस्तारण की दिशा में कार्रवाई की गयी। शिविर के दौरान कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई, जबकि 69 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। वहीं 482 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया।
शिविर की अध्यक्षता पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुंच रहा है। जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के जनपद के सभी न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति व लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे समस्याओं का समाधान मौके पर ही संभव हो पा रहा है।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अल्का पांडे, चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी नारायण सिंह बुटोला, घनश्याम भंडारी, बिजेंद्रपाल, कानूनगो बिजेंद्र गुसाईं सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
