मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत विकासखंड दुगड्डा की न्याय पंचायत उमथगांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की भारी सहभागिता देखने को मिली। इस दौरान ग्रामीणों ने 18 शिकायतें दर्ज कीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 170 पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में 463 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शिविर में मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस पहल के तहत जनपद की सभी न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आम लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज शेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
नोडल अधिकारी शिविर एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत ने बताया कि शिविर में दर्ज 18 शिकायतों में से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से 170 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा 15 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए गए।
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सूरज नेगी, जिला पंचायत सदस्य सीमा भंडारी, खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी, जेई जिला पंचायत अनुज सेमवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
